अतिक्रमण हटाओ मुहिम का किया स्वागत, तहसीलदार -सीएमओ को भेंट किए पुष्प-गुच्छ
बैतूल। हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को किनारे पक्का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया गया है। अतिक्रमण हटने के बाद जहां कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित होने वाला कदम बता रहे हैं, वहीं शहर में जागरूक नागरिकों का एक तबका ऐसा भी है जो अतिक्रमण हटाए जाने वाले दस्ते की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान भी कर रहा है । अतिक्रमण दस्ते में मुख्य रूप से शामिल एसडीएम आरआर पांडे, नपा सीएमओ प्रियंका सिंह एवं तहसीलदार श्री जैन को ऐसे ही नागरिकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की गई है ।शुक्रवार के दिन नगर के व्यापारी मनोज भार्गव, बबलू खुराना, सीटू साहू,बंटी पेशवानी, सुनील द्विवेदी, संजय आहूजा, अरुण सिंह आदि ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार श्री जैन को पुष्प भेंट करते हुए कहा कि जिस तरह की कार्यवाही प्रशासन द्वारा बिना भेदभाव के की गई है । वह शहर को सुंदर बनाने व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक अच्छा व सराहनीय कदम है,आगे भी बैतूल को सुंदर बनाने के लिए प्रशासन इसी तरह की कार्यवाही करते रहें इसके लिए उन्होंने प्रशासन से निवेदन भी किया । इसके बाद उन्होंने नपा सीएमओ प्रियंका सिंह को भी पुष्प भेंट करते हुए नपा द्वारा की जा रही कार्यवाही को सुंदर बैतूल के लिए उचित कदम बताया है। सभी नागरिकों ने प्रशासन से उम्मीद की है कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में न आते हुए इसी प्रकार बैतूल को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे रहेगे ।
