अदाणी ग्रुप 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाएगा

अदाणी ग्रुप मीडिया सेक्टर में उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एनडीटीवी के अधिग्रहण की तैयारियों में जुटा है। इस यह प्रकिया गौतम अदाणी के दुनिया का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद और दिलचस्प हो गई है।एनडीटीवी की ओर से सेबी के एक पुराने आदेश का हवाला देकर कहा गया है कि सेबी के निर्देशों के तहत फिलहाल कंपनी की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया जाता है, हालांकि इस जवाब अदाणी ग्रुप की ओर से यह कहकर दिया गया है कि इस डील का सेबी के निर्देश से कोई सरोकार नहीं है।अदाणी ग्रुप ने इस मामले में अब बड़ा कदम उठाते हुए ओपन ऑफर का एलान कर दिया है।अदाणी ग्रुप ने एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 17 अक्तूबर को ओपन ऑफर लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस ओपन ऑफर को जेएम फाइनेंशियल नाम की कंपनी लॉन्च करेगी। यह ओपन ऑफर 17 अक्तूबर को लॉन्च होकर एक नवंबर को बंद हो जाएगा।

Leave a Reply