अधिवक्ता परिषद की अन्नपूर्णा महिला प्रमुख नियुक्त

बिलासपुर । अधिवक्ता परिषद छग प्रांत की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे क्षेत्रिय मंत्री दीपेंद्र द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गोपकुमार रायपुरअधिवक्ता , संतोष सोनी अधिवक्ता प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष तथा नीरज शर्मा अधिवक्ता बिलासपुर प्रदेश महामंत्री , धर्मेश वास्तव कोषाध्यक्ष व श्रीमति अन्नपूर्णा महिला प्रमुख नियुक्त किये गये।
बैठक मे जन सामान्य तक न्यायदान मे सहयोग करने, व न्याय केंद्र के माध्यम से गरीब पिछडे समाज के बंधुओ को निशुल्क सलाह देने हेतु तथा राष्टहित व अधिवक्ता हित के कार्य विस्तार और जन सामान्य व तरूण अधिवक्ताओ को स्टडी सर्किल के द्वारा प्रशिक्षित करने पर कार्य करने विस्तार से योजना बनी। प्रदेश से अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply