अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर हमला, 6 पुलिसकर्मी शहीद, आतंकियों ने शवों से की बर्बरता

कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने पुलिसकर्मयों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। शुक्रवार को लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी जुनैद मट्टू के खात्मे से बौखलाए आतंकियों ने शाम को सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के जिले अनंतनाग में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया है।
 
 
इस आतंकी हमले में 6 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबर है। आतंकियों द्वारा अनंतनाग जिले अच्छाबल के थाजीवारा में एक पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई है। इस गोलीबारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के 6 जवान शहीद हुए हैं। अमर उजाला से बातचीत में डीजीपी एसपी वैद ने इसकी पुष्टि की है। आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस के जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

अनंतनाग में आतंकियों द्वारा हमले के बाद पुलिसकर्मियों के शवों से बर्बरता की बात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों के शवों के चेहरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पूर्व वीरवार को कुलगाम जिले में आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों के निशाना बनाकर हमले किए गए थे। इन वारदातों में 2 जवान शहीद हुए हैं। 

कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ जुनैद

कश्मीर घाटी के दक्षिण हिस्से के जिले कुलगाम में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत दोनों आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ कुलगाम के अरवानी गांव में हुई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के अरवानी में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा इस इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। मारे गए दूसरे आतंकी का नाम मुजमिल बताया जा रहा है।

अरवानी के ईदगाह मोहल्ले में शुरू हुए इस आपरेशन के दौरान ही एक घर में छिपे 3 लश्कर आतंकियों को घेरा गया था। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी और स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू को मार गिराया गया।

Leave a Reply