अनीस बज्मी की कॉमिडी फिल्म “पागलपंती” के पोस्टर्स हुए रिलीज
मुंबई। अनीस बज्मी की अगले महीने में रिलीज होने जा रही कॉमिडी फिल्म "पागलपंती" के कुछ पोस्टर सामने आए हैं। जिनमें कैरक्टर्स का परिचय कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की पूरी कास्ट ने ये मजेदार पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम ने अपने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, "दिल नरम है दिमाग गरम है.. बाकी सब शनि महाराज का करम है।" इस फिल्म में जॉन के कैरक्टर का नाम राजकिशोर है। वहीं, अनिल कपूर के कैरक्टर का नाम वाईफाई भाई है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अपुन वाईफाई भाई… अपना नेटवर्क टॉवर से नहीं पावर से चलता है।" हालांकि इलियाना डिक्रूज इसमें संजना के रोल में हैं। इस दौरान पोस्टर में रेड ब्लेजर और ब्लैक टॉप में दिख रहीं इलियाना ने लिखा कि, पनौती से प्यार किया…और लाइफ का बंटाढार किया। वहीं फिल्म में कृति खरबंदा ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे पता है ये सब पागल हैं इसीलिए तो मुझे पागल समझते हैं। मैं पागल नहीं हूं, बस मेरा थोड़ा दिमाग नहीं चलता।" वहीं, अरशद वारसी के कैरक्टर का नाम जंकी बताया गया है। पोस्टर में वह दांतों के बीच चेन पकड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "अपने टैलंट में कमी नहीं है भाई… इसीलिए चैन नहीं मिल रहा है।" फिल्म में उर्वशी रौतेला का नाम काव्या और पुलकित सम्राट के कैरक्टर का नाम चंदू है। हालांकि इस फिल्म में एक आम आदमी राज किशोर की कहानी बताई जा रही है, जो अपनी प्रेमिका के साथ एक जॉब से दूसरी जॉब में जाता रहता है और हर जगह मुश्किलों में फंस जाता है। बताया जाता है कि लंबे अर्से बाद जॉन अब्राहम कॉमिडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं।