अनोखा अविष्कार: दीवार पर भी चढ़ जाएगा चिपचिपे पैर वाला ये रोबोट
बोस्टन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अपने चिपचिपे और मुड़ने वाले पैरों के जरिए दीवार पर भी चढ़ सकता है और उल्टा पुल्टा चल सकता है. जर्नल साइंस रोबोटोक्सि में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक नये रोबोट का नाम हम्र (एचएएमआर)- ई है, जो पहले से मौजूद माइक्रो रोबोट हम्र पर आधारित है जिसके चार पैर उसे सपाट सतह पर और पानी में तैरने में मदद करते हैं. हम्र – ई का मूल डिजाइन हम्र के समान है.
हावर्ड के व्येस इंस्टीट्यूट फॉर बॉयोलॉजीकली इंस्पायर्ड इंजीनयरिंग के पूर्व शोधार्थी सेबेस्टियन डे रिवाज ने बताया, ‘‘अब ये रोबोट सपाट सतह पर महज आगे पीछे बढ़ने के बजाय हर तरफ बढ़ सकते हैं.''
उन्होंने बताया कि आगे चल कर वे बड़ी मशीनों के उन स्थानों पर भी निरीक्षण के लिए पहुंच सकेंगे जहां पहुंचना मुश्किल होता है. इससे कंपनियों का वक्त और धन बचेगा और वे मशीनें कहीं अधिक सुरक्षित बनेंगी.
इस होटल में रोबोट परोसते हैं खाना
चीन के ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटों से लैस एक होटल खोला है, जिसमें चेक-इन, लाइट कंट्रोल और रूम सर्विस जैसे सभी काम ऑटोमेटिक होंगे. यह फ्लाईज़ू (Flyzoo) होटल पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांग्जो में खोला गया, जहां अलीबाबा कंपनी का हेडक्वार्टर है. कंपनी की तरफ से इसे "भविष्य का होटल" कहा जा रहा है.
चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ग्राहक अपने चेहरों को स्कैन करके होटल में चेकइन (प्रवेश) कर सकते हैं. होटल में लगा स्कैन करने का सिस्टम ग्राहकों के चेहरे को की-कार्ड की तरह ही समझकर काम करता है. होटल में ठहरने वाले मेहमान इस रोबोट को बोलकर, टच कर या इशारे से कमांड दे सकेंगे. इसका जवाब रोबो एलीजीनी के माध्यम से देगी. अलीबाबा के स्मार्ट स्पीकर टीमाल जीनी में लगे सॉफ्टवेयर का नाम एलीजीनी है.