अन्नपूर्णा दूध योजना पर 2 करोड से ज्यादा का कर्जा

जयपुर । अन्नपूर्णा दूध योजना ने प्रदेश के और खासकर जिले के स्कूलों को दूध के कर्ज में डूबा दिया है दूध वितरण के पेटे दो करोड रूपए से अधिक की राशि बकाया हो चुकी है शिक्षा विभाग के भी समझ नहीं आ रहा कि रोज रोज हो रहे तकाजे से कैसे पीछा छुडाए मिडडे मील आयुक्तालय तकनीकी खामी बताकर दूध व पोषाहार का भुगतान नहीं कर रहा है। झालावाड़ जिले में 1739 विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दूध का वितरण किया जा रहा है जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक तथा मदरसे सहित 1739 विद्यालयों के 156512 छात्रों को दूध का वितरण किया जाता है। पहले दूध व मिड डे मील का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से बैकों द्वारा स्कूल के खाते में जमा करा दिया जाता था लेकिन अब ई-कुबेर के जरिए सीधे आरबीआई द्वारा स्कूलों के खातों में भुगतान किया जाएगा इसके लिए स्कूलों के खाता संख्या व आदि जानकारियां अपडेट की जाएगी उसके बाद ही भुगतान होगा।
 

Leave a Reply