अपनी ही मोटरसाइकिल छोड़ कर भागे एटीएम लूटने आए बदमाश 

फरीदाबाद । फरीदाबाद के संजय कॉलोनी में सोमवार सुबह एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश लूटने के इरादे से आए बाइक सवार दो बदमाशों की कोशिश नाकाम हो गई। दोनों बदमाश एटीएम से कैश लूटने की पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने वहां मौजूद गार्ड को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन गार्ड की बहादुरी के कारण बदमाशों की मंशा पूरी नहीं हो पाई। हालांकि इस दौरान गोली लगने के कारण गार्ड घायल हो गया। बदमाशों द्वारा गोली चलाने के बाद गार्ड ने भी फायर किया। घायल गार्ड का नाम रविंद्र है और उसे पैर में गोली लगी है। अपने इरादे को असफल होता देख बदमाश वहां से भागने लगे। इसी हड़बड़ी में उनमें से एक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लगा नंबर प्लेट किसी सेंट्रो कार का है। 

Leave a Reply