अफगानिस्तान से 2 पाकिस्तानी राजनयिक लापता
इस्लामाबादः अफगानिस्तान के जलालाबाद प्रांत में वाणिज्य कार्यालय में तैनात 2 पाकिस्तानी राजनयिक शुक्रवार से लापता हैंं। ये दाेनों सड़क मार्ग से स्वदेश लौटने की तैयारी में थे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान सरकार से इन अधिकारियों का जल्द से जल्द पता लगाने तथा इनके अपहरण में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।