अब आलिया को सिर्फ याद रह गए रणबीर 

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें मीडिया में होती रहती हैं, लेकिन अब जो हुआ है उससे तो यही कहा जा रहा है कि आलिया सब कुछ भूल गई हैं और उन्हें सिर्फ रणबीर ही याद रह गए हैं। दरअसल आलिया ने अनेक दफा इस बात को एक्सेप्ट किया है कि उन्हें रणबीर कपूर पर क्रश है और आगे भी रहने वाला है। इस तरह दोनों स्टार्स के र‍िलेशनश‍िप की जो बातें होती हैं उन्हें ऐसे ही बयानों से हवा मिलती रही है। वैसे आलिया और रणबीर अनेक दफा सार्वजनिक तौर पर रोमांटिक मूड में भी नजर आ चुके हैं। वैसे आपको बतला दें कि आल‍िया भट्ट इन दिनों काफी ब‍िजी चल रही हैं, लेकिन इससे क्या क्योंकि इस बिजी शेड्यूल में भी वो तो रणबीर को याद करना नहीं भूलती हैं। यहां आपको बतला दें कि आल‍िया फिल्म कलंक की पूरी स्टार कास्ट के साथ एक शो में पहुंचीं थीं। इस शो में वरुण धवन और आल‍िया साथ-साथ बैठे नजर आए थे। इसी दौरान वरुण ने आल‍िया को परेशान करने की गरज से उनके बालों को पीछे से छुआ। इससे आल‍िया थोड़ा परेशान भी हुईं और उन्हें ऐसा नहीं करने की नसीहत देने लग गईं। बस यही वह पल था जबकि आलिया ने वरुण की जगह रणबीर का नाम ले लिया। आल‍िया द्वारा वरुण को रणबीर कहने से उनके साथ बैठे आद‍ित्य कपूर, सोनाक्षी और वरुण जोर-जोर से हंसने लगे। इससे आलिया को शर्म आ गई और उन्होंने अपना चेहरा नीचे कर लिया। अब चूंकि आल‍िया से यह खूबसूरत गलती हो ही गई तो फिर उसका वीडियो फुटेज भी वायरल तो होना ही था, सो सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल होता दिख रहा है। इसे देख कहा जा रहा है कि आलिया को इस समय सिर्फ और सिर्फ रणबीर ही याद रह गए हैं। 
 

Leave a Reply