अब फ्रेंच ओपन जीतना चाहते हैं नडाल 

रोम । स्पेन के टेनिस स्टार रफल नडाल की नजरें अब फ्रेंच ओपन टेनिस खिताब जीतने पर लगी हैं। नडाल इस सत्र में अपना पहला और कैरियर का नौवां इटालियन ओपन खिताब जीतने से बेहद उत्साहित हैं। इटालियन ओपन के खिताबी मुकाबले में नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-.6, 6-1 से हराया। यह उनका 34वां मास्टर्स खिताब है। नडाल ने कहा, ‘मैं फ्रेंच ओपन जीतने का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। पेरिस के रोला गैरा कोर्ट में  खेलने का अलग ही आनंद होता है। टूर्नामेंट के लिए मेरी तैयारियां काफी अच्छी हैं।'

Leave a Reply