अब मुझे  हिट-फ्लॉप होने की आदत हुई : श्रद्धा

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' नहीं चली, मगर 'स्त्री' की सफलता ने उन्हें अभिनेत्री के रूप में निखारा है। इन दिनों वह चर्चा में हैं अपनी आगामी फिल्म 'साहो' को लेकर हैं। श्रद्धा ने माना है कि निश्चित रूप से यह उनके करियर की बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है इसलिए उननर दबाव भी ज्यादा है। श्रद्धा के अनसार फिल्म में इंटरनैशनल ऐक्शन डायरेक्टर्स को बुलाया गया है। फिल्म पर मेहनत भी खूब लगी है इसलिए लोगों की उम्मीदें भी बहुत हैं ऐसे में दबाव होना लाजिमी है। 
इस अभिनेत्री ने कहा कि अब मुझे फिल्मों के ऊपर-नीचे (हिट-फ्लॉप) होने की आदत हो चुकी है। मेरे करियर के शुरुआती दौर की दो फिल्में 'तीन पत्ती' और 'लव का दी एंड' नहीं चली, फिर 'आशिकी 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर 'एक विलेन', 'हैदर' और 'एबीसीडी 2' खूब चली, मगर 'रॉक ऑन टू' और 'हसीना' पिट गई। 'बत्ती गुल…' भी लोगों को पसंद नहीं आई, मगर 'स्त्री' ने रेकॉर्ड तोड़े। अब ये समझ में आ गया कि ऐसा तो होगा ही। पहले फिल्म न चलने पर दिल बुरी तरह से टूटता था। अब भी बहुत बुरा लगता है, मगर अब एक बात समझ में आ गई है कि हिट-फ्लॉप्स से काम के प्रति दीवानगी कम नहीं होती। मैं उसी पर ध्यान देती हूं।
'स्त्री' से पहले तक बॉलिवुड में हॉरर फिल्में डरावने भूत-प्रेत पर आधारित होती थीं, मगर 'स्त्री' से हॉरर कॉमिडी का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ जिसकी सफलता से खुशी हुई है। 
श्रद्धा के अनुसार यह बहुत ही खुशी की बात है कि अब भविष्य में हॉरर फिल्मों में कॉमिडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला, तो निर्देशक अमर कौशिक पर मुझे पूरा यकीन था कि वो एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनाएंगे। जब भी आपको एक अच्छी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलता है और उसके साथ दर्शकों का प्यार भी मिलता है, तो एक अभिनेत्री के रूप में आप अच्छा अनुभव करते हैं।
इस अभिनेत्री ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में रिश्तों को महत्व देती हूं। उन रिश्तों में मेरे लिए मोहित सूरी हैं, जिन्होंने मुझे 'आशिकी2' दी। जब मुझे लगा कि मैं डांस नहीं कर पाऊंगी, तब रेमो सर ने कहा, हो जाएगा। उन्होंने मुझे डांस बेस्ड 'एबीसीडी 2' की हिरोइन बनाया। 'तीन पत्ती' की नाकामी के बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे 'लव का दी एंड' के लिए चुना। इन सभी के लिए मेरे दिल में खास जगह है।
'अभिनेत्री बनने के बाद आये ये बदलाव
श्रद्धा ने कहा कि अभिनेत्री बनने के बाद आम जिंदगी में होनेवाली चीजों की कुर्बानी देनी पड़ी है। मुझे रिक्शे में जाना, घर तक पैदल चलकर जाना और दुकानों में मोलभाव करना बेहद पसंद है। अब मैं यह सब नहीं कर पाती। सोशल मीडिया की दखलंदाजी पर यह अभिनेत्री ध्यान नहीं देती है। 

Leave a Reply