अमेरिका को भारत का इस्पात निर्यात 49 प्रतिशत गिरा, एल्युमीनियम निर्यात 58 प्रतिशत बढ़ा
वाशिंगटन । अमेरिका को भारतीय इस्पात का निर्यात 2018 में 49 प्रतिशत गिरकर 37.20 करोड़ डॉलर पर आ गया। हालांकि इस दौरान एल्युमीनियम निर्यात 58 प्रतिशत बढ़कर 22.10 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आलोच्य वर्ष के दौरान अमेरिका ने 29.50 अरब डॉलर के इस्पात तथा 17.60 अरब डॉलर के एल्युमीनियम का आयात किया। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के इस्पात आयात में सर्वाधिक 49 प्रतिशत गिरावट भारत से हुई। भारत के अलावा दक्षिण कोरिया से आयात में 15 प्रतिशत और तुर्की से आयात में 35 प्रतिशत की गिरावट हुई। हालांकि इस दौरान अमेरिका का इस्पात आयात यूरोपीय संघ से 22 प्रतिशत, मैक्सिको से 20 प्रतिशत और कनाडा से 19 प्रतिशत बढ़ा। इसी तरह एल्युमीनियम आयात के मामले में चीन से आयात 40 प्रतिशत, रूस से 42 प्रतिशत और कनाडा से चार प्रतिशत गिरा। हालांकि यूरोपीय संघ से आयात नौ प्रतिशत, भारत से 58 प्रतिशत और ओमान से 200 प्रतिशत बढ़ा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल 23 मार्च को चुनिंदा इस्पात उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम उत्पादों के आयात पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया था।