अमेरिका ने लगाया चीन पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ, बौखलाया चीन

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप के इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव ओर भी बढ़ सकता है। कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ये टैरिफ अपनी बौद्धिक संपदा को गलत ढ़ंग से जब्त करने को लेकर चीन को दंडित करने के लिए यह कदम उठाया है।
ट्रंप ने ये टैरिफ अमेरिका की बौद्धिक संपदा की चोरी के मामले की सात माह की जांच के बाद ये कदम उठाया गया है। इस कदम के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि हमें बौद्धिक संपदा की चोरी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यह हमें अधिक मजबूत, अधिक संपन्न देश बनाएगा। इस कदम के बाद चीन में बौखलाहट देखी जा रही है। चीन ने कहा है कि अमेरिका के इस कदम का कड़ा जवाब दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप के फैसले के जवाब में चीन अमेरिका के पोर्क, एल्मुनियम समेत कई अन्य चीजों के टैरिफ बढ़ा सकता है। ट्रंप ने इससे पहले स्टील-एल्यूमीनियम समेत कई अन्य सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया था। व्यापार को लेकर अब दोनों देश आमने-सामने हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद अब पूरी दुनिया में ट्रेड वार का खतरा मंडराने लगा है। बता दें, राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने भारत समेत चीन और दूसरे कई देशों को चेतावनी दी थी कि अगर किसी भी देश ने अमेरिकी सामानों पर टैक्स कम नहीं किया तो भी उतनी ही टैक्स लगाएंगे। ट्रंप ने कुछ समय पहले कहा था कि अमेरिका दूसरे देशों पर बहुत कम टैक्स लगाता है, वहीं दूसरे देश अमेरिकी वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं। ट्रंप ने कहा था कि अगर किसी दूसरे देश ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैक्स कम नहीं किया तो उन्हें भी टैक्स झेलने होंगे।
