अमेरिकी पुनर्वास केंद्र में वायरस संक्रमण से छह बच्चों की मौत

ट्रेंटन। अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत के एक पुनर्वास केंद्र में वायरस संक्रमण से छह बच्चों की मौत हो गई और 12 बीमार पड़ गए हैं। यह केंद्र चिकित्सकीय तौर पर कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
न्यूजर्सी के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि न्यूयॉर्क से 50 किमी दूर हास्केल में स्थित वैनाक्वे सेंटर फॉर नर्सिंग एंड रिहैबिलिटेशन में एडीनो वायरस के 18 मामले पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित बच्चों की उम्र या उनके पते जाहिर नहीं किए हैं।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की प्रवक्ता केट फोवलाइ ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए राज्य को तकनीकी मदद मुहैया कराई जा रही है। पिछले दस साल में इस केंद्र में संक्रमण के कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं।
सीडीसी के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित बच्चों को आमतौर पर सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण का मामला सामने आने के बाद केंद्र को नए बच्चों की भर्ती करने से रोक दिया है। अमेरिका में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 1998 में शिकागो के बाल चिकित्सा देखभाल केंद्र में टाइप 7 एडीनोवायरस के संक्रमण से आठ रोगियों की मौत हो गई थी।
 

Leave a Reply