अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा, नाराज हुए सीजेआई
उच्चतम न्यायालय में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार 40वें दिन सुनवाई शुरू हो गई है। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा कि शाम पांच बजे मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी। हम सुनवाई पूरी करके ही उठेंगे। किसी को और समय नहीं दिया जाएगा।' इससे पहले मंगलवार को सीजेआई ने कहा था कि सभी पक्ष 16 अक्तूबर तक मामले से संबंधित दलीलें पेश कर दें क्योंकि फिर उन्हें फैसला लिखने में चार सप्ताह का समय लगेगा। मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने आज अयोध्या मामले में एक पक्ष हिंदू माया सभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा, 'यह मामला आज शाम को पांच बजे खत्म हो जाएगा। बहुत हो चुका। हम और समय नहीं देंगे।'हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने ऑक्सफोर्ड की एक किताब का हवाला दिया और मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने किताब के नक्शे को फाड़ दिया। वकील के इस रवैये से सीजेआई रंजन गोगोई नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह उठकर चले जाएंगे।
सीजेआई गोगोई ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा का अयोध्या मंदिर को लेकर दी गई दलील पर कहा, 'यदि इस तरह की बहस जारी रहेगी तो हम उठकर चले जाएंगे।' इसपर हिंदू महासभा के वकील ने कहा, 'मैं अदालत की बहुत इज्जत करता हूं। मैंने न्यायालय के शिष्टाचार को भंग नहीं किया है।'