अलवर: पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अलवर. राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के हरसौरा थाना पुलिस पर हमला करने वाले दो कुख्यात बदमाशों(criminals) पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों बदमाशों ने पुलिस चेकिंग (police checking) के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला (attack on police) किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी भांकरोटा से टाटा 407 गाड़ी चोरी कर जा रहे थे, जिसकी पुलिस को वाहन मालिक ने 100 नम्बर पर सूचना दी थी. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कराई और केंट्रा गाड़ी को रोका तभी टाटा 407 में सवार सलीम व राशिद ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक किया. पुलिस ने जब वाहन कगाडी को रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाशों ने पुलिस के दो कांस्टेबल सुखबीर व नरेश पर सरिये से मारने की नियत से हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी के हाथ में चोट भी लगी. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी की गला दबाकर और देशी कट्टा निकालकर उसे मारने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस के जवानो ने आकर बदमाशों को पीछे से दबोच लिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं हरसौरा थाना प्रभारी चांद सिंह ने बताया कि हमले के बाद दोनों बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस जवानों ने जान जोखिम में डालकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से देसी कट्टा, लोहे की सरिये बरामद की गई. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
 

Leave a Reply