अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में 2 दिन में 15 हजार लोगों ने की सैर
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तोहफे में दिया गया चिडि़याघर प्रदेशवासियों को खूब रास आ रहा है। महज दो दिन में ही करीब 15 हजार लोगों ने चिडिय़ाघर की सैर की है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी ने तीन दिन यानी 27 मार्च को पूर्वांचल के एक मात्र अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का लोकार्पण किया था। चिडिय़ाघर में पहले दिन 4,875 लोगों ने जीव जंतुओं को देखकर आनन्द उठाया था। अगले ही दिन यानी सोमवार को चिडिय़ाघर बंद रहा। मंगलवार सुबह से ही देवरिया बाईपास का नजारा हर दिन से अलग था। दोपहिया, चार पहिया और ऑटो से लोगों का चिडिय़ाघर की तरफ आना जारी रहा। लोगों के चेहरे पर चिडिय़ाघर पहुंचने की ललक साफ दिख रही थी। इस बारे में प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा राममोहन ने बताया कि कोविड 19 का पालन कराते हुए लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है। अभी 154 पशु पक्षियों की आमद यहां हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चिडि़याघर में बच्चों के लिए 25 और बड़ों के लिए 50 रुपए का टिकट है। मंगलवार को करीब 10 हजार लोगों ने चिडिय़ा घर की सैर की। महानगर के बसन्तपुर निवासी रामशंकर पूरे परिवार के साथ थे। चिडिय़ाघर से निकलने के बाद उनके चेहरे पर सन्तुष्टि के भाव थे।
राममोहन ने बताया कि पिछले एक दशक से चिडिय़ा घर के बारे में सुनते आ रहे थे, आज यहां आकर शानदार अनुभव मिला। बच्चे दरियाई घोड़े और बब्बर शेर को देख कर डरे, तो हिरन और अन्य जीव जंतुओं को देख कर प्रसन्न भी हुए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगीजी का जितना आभार व्यक्त करें, वह कम है। कुछ इसी तरह का अनुभव नखास के असलम मजीद खां, रायगंज के राकेश और तारामंडल निवासी अतुल तिवारी का भी रहा। चिडिय़ा घर के बाहर चाट से लेकर आइसक्रीम तक की दुकानें लग चुकी हैं। चिडिय़ा घर से बाहर आने वालों की अधिकतर भीड़ इन दुकानों पर दिखी और इससे दुकानदार काफी खुश नजर आए।