अशोक गहलोत के बेटे वैभव बने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत ने प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का चुनाव जीता लिया है. वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने 25 वोटों से आरसीए (RCA) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के मुकाबले में राम प्रकाश चौधरी को 25-6 से हराया. इस तरह वैभव गहलोत की अब क्रिकेट एसोसिएशन में नई पारी शुरू हो गई है. वैभव इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जोधपुर से उम्मीदवार थे. वे चुनाव हार गए थे. 

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के इस चुनाव में कांग्रेस ही के दो गुट आमने-सामने थे. इसमें सीपी जोशी ग्रुप ने रामेश्वर डूडी ग्रुप का पूरा सफाया कर दिया. उपाध्यक्ष पद पर अमीन पठान ने जीत दर्ज की है. 
इससे पहले आरसीए में चल रहे विवाद पर सचिन पायलट ने कहा, ‘मैं यह बात पहले ही कह चुका हूं कि चुनाव लड़ रहे दोनों कैंडिडेट कांग्रेस के नेता है. बेहतर होता कि चुनाव की नौबत नहीं आती. अगर आपस में बैठकर इसे सुलझा लिया जाता तो अच्छा होता.’ पायलट का मानना है कि इससे विरोधियों को बात करने का मौका मिलेगा. 

Leave a Reply