अहिल्या माता गौशाला पर पितरों के लिए तर्पण एवं गौसेवा में जुटे सैकड़ों भक्त 

इन्दौर । केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर भादौ अमावस्या के उपलक्ष्य में आज सुबह सैकड़ों गौ भक्तों ने पितरों के निमित्त तर्पण के साथ ही नवगृह शांति तथा परिवार में सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु गौ सेवा एवं गौ पूजन में भागीदारी की।
भक्तों ने विद्वान ब्र्राम्हणों के निर्देशन में गायों को हरा चारा, गुड़-दलिया, भूसे के लडडू एवं अन्य व्यंजनों का भोग भी लगाया। सप्त गौमाता मंदिर की परिक्रमा करने वालों का भी सुबह से तांता लगा रहा। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि गौसेवा भारती के सहयोग से इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की गई और अंचल में पर्याप्त वर्षा के लिए गौमाता के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की गई। वैश्य महासम्मेलन, छत्रीबाग रामद्वारा, अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, पोरवाल सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भी गौ पूजन किया। गौशाला द्वारा प्रत्येक अमावस्या पर यह निःशुल्क आयोजन आम गौभक्तों के लिए किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में गौसेवा भारती के राजेंद्र असावा, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, महेंद्र जैन, अनिल जैन आदि भी उपस्थित थे। मान्यता है कि भादौ माह की अमावस्या पर पितरों के निमित्त पिण्डदान और तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं तथा श्रद्धा भाव से गौपूजन करने से परिवार में सुख और समृद्धि का सृजन होता है।

Leave a Reply