आईपीएल शुरू होने से पहले केकेआर को झटका, कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए पेसर गुर्नी
दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइंजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह आईपीएल के अलावा इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 ब्लास्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तेज गेंदबाज गुर्नी ने जानकारी दी है कि वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल-13 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
उन्होंने कहा मैं इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं। उनकी इस सितंबर में सर्जरी होनी है। उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर की ओर से सात विकेट हासिल किए थे। पिछले वर्ष टी-20 ब्लास्ट में वह नॉट ऑउटलॉस की ओर से सबसे अधिक 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। नॉटिंघमशायर क्लब की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने वाले गुर्नी ने कहा मेरे करियर के कुछ सबसे शानदार पल नॉट्स ऑउटलॉस के साथ रहे हैं।
उन्होंने कहा मेरे लिए ट्रेंटब्रिज के मैदान पर अपने साथियों के साथ ट्रॉफी के लिए प्रतिद्वंद्विता करने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। यह बहुत मुश्किल समय है। उन्होंने कहा मुझे टीम के खिलाड़ियों पर और टीम के टूर्नामेंट में आगे तक जाने पर बहुत भरोसा है। मैं उन्हें प्रोत्साहित करता रहूंगा और जब भी सलाह मशविरे की जरूरत होगी उपलब्ध रहूंगा।