हर महीने नियमित तौर पर ब्याज पाने के लिए वरिष्ठ नागरिक इन लंबी अवधि एफडी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। उदहारण के तौर पर अगर कोई 65 महीनों के लिए अगर 10 लाख रुपयों का निवेश करता है तो उसे हर महीने 5458 रुपये का ब्याज मिलेगा। कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम शुरू की है।
हाइलाइट्स:
- आईसीआईसीआई एचएफसी की वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम
- डिपॉजिट योजनाओं को क्रिसिल, आईसीआरए और केयर से सबसे ज्यादा क्रेडिट रेटिंग्स
- अन्य निवेशक भी इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं
नई दिल्ली (आईसीआईसीआई एचएफसी) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम शुरू की है। इस एफडी स्कीम में ब्याज दर 2 करोड़ रुपयों से कम के डिपॉजिट्स के लिए 30, 45 और 65 महीनों के लिए हर साल क्रमशः 6.55%, 6.70% और 6.75% हैं। वर्तमान एफडी ब्याज दर पिछले वर्ष के ब्याज दरों से 55 बेसिस पॉइंट्स कम हैं, यह कटौती 31 जुलाई 2020 से की गई है।
हर महीने नियमित तौर पर ब्याज पाने के लिए वरिष्ठ नागरिक इन लंबी अवधि एफडी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। उदहारण के तौर पर अगर कोई 65 महीनों के लिए अगर 10 लाख रुपयों का निवेश करता है तो उसे हर महीने 5458 रुपये का ब्याज मिलेगा।
आम निवेशक भी कर सकते हैं निवेश
आईसीआईसीआई एचएफसी की डिपॉजिट योजनाओं को क्रिसिल, आईसीआरए और केयर से सबसे ज्यादा क्रेडिट रेटिंग्स दिए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य निवेशक भी इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं, उनके लिए ब्याज दर 2 करोड़ रुपयों से कम के डिपॉजिट्स के लिए 30, 45 और 65 महीनों के लिए हर साल क्रमशः 6.30%, 6.45% और 6.50% हैं।