आकर्षण का केंद्र बनेगा कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

जयपुर । कोटा कोचिंग नगरी कोटा में पर्यटन के साथ अब खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। कोटा को जल्द राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की सुविधाओं के साथ स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने जा रही है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब 19 करोड़ की लागत से होगा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल परिसर में खेल संकुल का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे हाडौती के के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा और खेल प्रेमियों को यहां विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं को देखने का मौका मिलेगा। यह कोटा का पहला स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स होगा। यहां सभी तरह की सुविधाएं विकसित की जा रही है। इससे खिलाडिय़ों व प्रशिक्षिकों को फायदा होगा। अब तक इस तरह की सुविधाएं कोटा में नहीं थी। इसी के चलते ऐसा प्लान तैयार किया गया। भविष्य में इस खेल संकुल में कई बड़ी प्रतियोगिताएं हो सकेगी।
 

Leave a Reply