आखिरकार माननीयों को मिलेंगे घर : आज खुलेगा रचना टावर प्रोजेक्ट का लकी ड्रॉ

भोपाल.राजधानी भोपाल (bhopal) में माननीयों के लिए बने रचना टावर प्रोजेक्ट के लकी ड्रॉ का वक्त आखिरकार आ गया है. गुरुवार को विधानसभा में प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा ने इस सिलसिले में विधान सभा आवास समिति के सदस्यों के साथ अहम बैठक की. इसमें आवास संघ के अध्‍यक्ष अरविंद भदौरिया, विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया है कि 21 अगस्‍त को दोपहर 12:00 बजे रचना नगर स्थित प्रोजेक्ट का लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. इसे सभी सदस्य ऑनलाइन बेवसाइट के ज़रिए देख सकेंगे.शुक्रवार को एच.आई.जी./सीनियर एम.आई.जी./जूनियर एम.आई.जी. मकानों की लॉटरी निकाली जाएगी. जिनके नाम लकी ड्रॉ में निकलेंगे उन्हें 31 अगस्‍त 2020 तक मकानों का पजेशन दे दिया जाएगा.सदस्यों को आवास लेने के बाद 15 मई 2021 तक उसकी रजिस्‍ट्री कराना होगी.

क्या है रचना टावर प्रोजेक्ट ?
राजधानी भोपाल में रचना नगर में रचना टावर प्रोजेक्ट का काम बीते करीब 10 साल से चल रहा है. लेकिन सदस्यों को अब तक वहां बने घरों का पजेशन नहीं मिल पाया है. हाल ही में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को तुरंत काम पूरे करने के लिए कहा था. साथ ही यह कहा था कि जो मकान पूरे हो गए हैं और जिन सदस्यों के आवेदन आए हैं उन्हें लकी ड्रॉ के जरिए 31 अगस्त घर एलॉट कर दिया जाए. रचना टावर प्रोजेक्ट केवल विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के लिए है.

कुछ माननीयों के मकान पर संकट
हालांकि इसी प्रोजेक्ट में कुछ माननीयों के मकान पर संकट मंडरा रहा है. ऐसे सदस्य जिन्होंने मकान के रजिस्ट्रेशन के बाद एक भी किश्त नहीं दी है उनका आवंटन रदद् किया जा सकता है. रचना टॉवर प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा ने ऐसे माननीयों को जानकारी भेजी है जिन सदस्यों ने HIG फ्लैट की एक भी किश्त नहीं दी. उनका आवंटन रदद् हो सकता है. अब तक 22 सदस्यों ने फ्लैट बुक करने के बाद एक भी किश्त नहीं जमा की है. जबकि MIG बुक करने वाले 7 सदस्यों ने HIG के लिए आवेदन दिया है. ये लोग एक मुश्त डिफरेंस देकर HIG फ्लैट ले सकते हैं.

Leave a Reply