आगरा में ‘हैलो गैंग’ के 8 शातिर गिरफ्तार
आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा में ‘हैलो गैंग’ के शातिर 8 ठग गिरफ्तार किए गए हैं। खेड़ा राठौर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि ये लोग नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे। अब तक ये सैकड़ों लोगों को लाखो का चूना लगा चुके हैं। ये सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन निकालते थे और उसके बाद बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस ने ठगों से 23 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया है। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडा फोड़ किया था। उस समय जैतपुर के दड़हेता गांव से पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी संख्या में मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए। इनमें दो नाबालिग निकले थे। ये गैंग विज्ञापन देकर दूसरे राज्यों के लोगों को मैंनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइन मैन की नौकरी लगवाने से लेकर स्पा सर्विसेज, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, रिवार्ड प्वाइंट कैश कराने और इंटरनेट के बिल में छूट दिलाने का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही थी।