आज आएंगे ₹200 के नोट, क्या आपको मिलेंगे?

छुट्टे की परेशानी खत्म करने के लिए आज आएंगे 200 रुपये के नोट, एटीएम को करना होगा रीसेट

मुंबई
शुक्रवार को देश में पहली बार 200 रुपये के नोट लॉन्च किए जाने हैं। लोगों के पास नए नोट धीरे-धीरे पहुंचेंगे क्योंकि इसके लिए एटीएम रीसेट करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा था कि नए नोट जारी करने के पीछे मकसद बड़े नोटों का छुट्टा आसानी से उपलब्ध करवाना है।

आरबीआई ने कहा कि चमक के साथ पीलापन लिए 200 रुपये के नोट विभिन्न मूल्यों वाले रेनर्ड सीरीज के करंसी नोटों के बीच की खाई पाटेंगे। रेनर्ड सीरीज पसंदीदा संख्याओं की एक पद्धति है जिसे फ्रांसीसी सेना के एक इंजिनियर चार्ल्स रेनर्ड ने पेश किया था। इंडस्ट्री और डिजाइन में इस्तेमाल होनेवाले रेनर्ड सीरीज को करंसी नोट का मूल्य तय करने में उपयोगी साबित हुआ है।

कई देश विभिन्न प्रकार के रेनर्ड सीरीज का इस्तेमाल करते हैं जिसके तहत अगली संख्या पहली संख्या का दोगुना या ढाई गुना होती है। इसका फायदा यह होता है कि बैंकनोट को कुछ टुकड़ों में बांटकर उसका खुदरा किया जा सकता है। आरबीआई ने एक बयान में कहा, 'ऐसे अनुपात की वजह से आम तौर पर अधिकतम तीन मूल्य के नोटों से उस नोट की अदला-बदली हो सकती है। भारत में हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट हैं।'

Leave a Reply