आतंकवाद के मामले में तीन ब्रिटिश मुस्लिम दोषी करार
ब्रिटेन की अदालत ने आतंकवाद के मामले में तीन मुसलमानों को दोषी करार दिया है. इन लोगों को पाकिस्तानी मूल का माना जा रहा है. मोहीबुर रहमान, खोबैब हुसैन और नावीद अली को दोषी पाया गया. ये लोग उस आतंकी गिरोह का हिस्सा थे जिसका खुलासा एमआई-5 ने पिछले साल अगस्त में किया था.
इन तीनों की उम्र 25 से 33 साल के बीच है और माना जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तानी मूल के हैं. बोल्ड बेती स्थित अदालत में 23 सप्ताह की सुनवाई के बाद ब्रिटेन के आतंकवाद विरोधी कानून-2006 की धारा 5 के तहत इन लोगों को दोषी ठहराया गया. अदालत ने ताहिर अजीज नामक एक और संदिग्ध के खिलाफ अभी फैसला नहीं सुनाया है.