आतंकियों को पनाह देने वाले देशों से उनका सफाया करने को कहेंगे: अमेरिका
ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा है कि अमेरिका आतंकी नेटवर्कों को पालने-पोसने वाले राष्ट्रों से उन्हें खत्म करने को कहेगा. साथ ही उनके क्षेत्रों में आतंकियों को निशाना बनाएगा.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी और चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कीथ केलोग ने ब्रिटबार्ट न्यूज में एक लेख में लिखा, 'आतंकियों को पनाह देने वाले देशों को उनका सफाया करना चाहिए.' इस लेख में हालांकि उन्होंने किसी देश का जिक्र नहीं किया लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की टिप्पणियों के मद्देनजर केलोग ने जो संदर्भ दिया है वह निश्चित तौर पर पाकिस्तान की ओर लगता है. बता दें कि ट्रंप और टिलरसन ने पाकिस्तान से कहा था कि वह अपने क्षेत्र में आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई करे.
इसमें केलोग ने लिखा कि जो हमारे लिए खतरा पैदा करते हैं हम उनसे लड़ेंगे, चाहे वे कोई भी हों. हम बिना थके दिन रात उनसे लड़ेंगे. हमारे वर्दी पहने हमारे वीर सैनिक जमीन और हवा में युद्ध लड़ रहे हैं, इधर राष्ट्रपति ट्रंप हर कूटनीतिक और आर्थिक साधन का इस्तेमाल कर ऐसी व्यवस्था कायम करेंगे जो किसी भी देश को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के पनपने का स्थान बनने की इजाजत नहीं देंगी. केलोग ने कहा कि पिछले कई महीनों से उन्होंने देखा और सुना है कि राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान और क्षेत्र के बारे में परामर्श करने तथा विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के लिए समय लिया है.
उन्होंने कहा 'ट्रंप ने अपने कमांडरों और जनरलों से स्थिति की पूरी जानकारी ली है.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल की सिफारिशों को सुना है और उन पर उनके साथ गहन विचारविमर्श भी किया है.