आदिमजाति मंत्रण परिषद का पुनर्गठन

भोपाल।राज्य सरकार ने आदिमजाति मंत्रण परिषद का पुनर्गठन किया है। पिछली समिति 4 सितम्बर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बनी थी और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनी है।
पुनर्गठित समिति में आदिमजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह उपाध्यक्ष बनी हैं जबकि सदस्यों में पन्द्रह विधायक यथा सीताराम, अमर सिंह, कुंवर सिंह टेकाम, शरद जुगलाल कौल, जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, शिवनाराण सिंह, श्रीमती नंदनी मरावी, देव सिंह सैय्याम, संजय शाह, पहाड़ सिंह, वन मंत्री विजय शाह, राम दांगोरे, प्रेम सिंह पटेल एवं दिलीप कुमार मकवाना शामिल हैं। जबलपुर के पैथालाजिस्ट डा. रुप नारायण मंडावी, धार के सामाजिक कार्यकत्र्ता कालू सिंह मुजाल्दा तथा राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी सदस्य बनाये गये हैं। पुनर्गठित समिति का कार्यकाल तीन वर्ष रखा गया है तथा प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण समिति के सदस्य सचिव नियुक्त किये गये हैं।

 

Leave a Reply