आपस में भिड़े नक्सली, टीपीसी कमांडर समेत छह की मौत
झारखंड के रांची-हजारीबाग सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों के बीच संघर्ष में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह आपसी संघर्ष रांची-हजारीबाग सीमा पर हेंदेगिरी जंगल में मध्य रात्रि में होने की खबर है. मारे गए नक्सलियों में टीपीसी कमांडर सागर, जानसन और मनीष महतो भी शामिल हैं.
एडीजी अभियान आर. के. मल्लिक ने भी इन तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने इनके अलावा अन्य तीन नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर होने की बात कही है. हालांकि अभी तक एक भी शव बरामद नहीं किया जा सका है.
बताया जा रहा है कि टीपीसी उग्रवादियों के बीच इस आपसी संघर्ष के पीछे लेवी की राशि है. इसके बंटबारे को लेकर सदस्यों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद से हजारीबाग पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
गौरतलब है कि लेवी नक्सलियों के अर्थतंत्र का आधार होता है. क्षेत्र में नक्सलियों की दबिश के आधार पर इलाके से लेवी की वसूली होती है. लेकिन कई बार नक्सली नेता लेवी की इस बड़ी रकम की हेरा फेरी करते हैं. इस कारण संगठन के सदस्यों के बीच आपसी संघर्ष होता है.