आप विचार को मार नहीं सकते, जेल नहीं भेज सकते : महबूबा
जम्मू–कश्मीर की मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में अलगाववादियों की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करके आप 'विचार' को मार नहीं सकते.
शनिवार को नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए महबूबा ने कहा, "आप किसी विचार को मार नहीं सकते. आप किसी विचार को जेल नहीं भेज सकते." पार्टी के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर महबूबा ने केंद्र को कड़ा संदेश दिया.
इस दौरान महबूबा ने साफ़ किया कि उनकी सरकार सीमा पार कारोबार और श्रीनगर–मुजफ्फराबाद रोड सेवा को बंद करने की अनुमति नहीं दे सकता. बता दें कि घाटी के हालात के मद्देनजर एनआईए ने नियंत्रण रेखा पर आवाजाही और सीमापार कारोबार को बंद करने का प्रस्ताव दिया है.
उन्होंने कहा, "आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है… आज लोग टास्क फोर्स से नहीं डरते, पुलिस से नहीं डरते, आर्मी से नहीं डरते. यह एक अलग चुनौती है– चुनौती वह विचार है जिसके चलते पत्थर फेंके जा रहे हैं, बंदूकें चल रही हैं, जिसके चलते कश्मीर में अशांति है."
मुफ्ती ने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा, "पहले सिर्फ हम इस समस्या से जूझ रहे थे. लेकिन आज मैं सभी पार्टियों से चाहे वह नेशनल कांग्रेस हो, कांग्रेस हो, बीजेपी हो, कम्युनिस्ट हो चाहे कोई और पार्टी हो, अपील करती हूं कि साथ बैठकर कश्मीर के लिए कोई रास्ता निकालें क्योंकि हम सभी एक हैं. हम कश्मीरी हैं. शहीद होने वाला कोई पुलिसकर्मी हो या सड़क पर मरने वाला कोई युवक सभी जम्मू–कश्मीर के हैं और उन्हें गलत रास्ते पर लेकर जाने वाले भी जम्मू–कश्मीर के ही हैं."