आया भारत का सबसे सस्ता फीचर फोन, जानें क्या है खासियत

गुड़गांव . डीटल ने शुक्रवार को देश का सबसे सस्ता बेसिक फीचर फोन बाजार में उतारा। कंपनी का दावा है कि इसे कंज्यूमर को सिर्फ 299 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। अभी यह फोन ई-डिस्ट्रिब्यूशन साइट बी2बीअड्डा डॉट कॉम पर उपलब्ध है। सितंबर माह में इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।

कंपनी के फाउंडर योगेश भाटिया का कहना है कि दिसंबर तक 10 लाख फोन बेचने का टारगेट रखा गया है। यह फोन उन लोगों के लिए है, जिनके पास अभी कोई फोन नहीं है या वे स्मार्ट फोन नहीं रख सकते। 

देश में अभी 40 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। ऐसे लोगों तक पहुंच बनाने के लिए यह बेसिक फोन बाजार में उतारा है। शुक्रवार को यह फोन उद्योग विहार में बी2बीअड्डा के एक्स्पीरिएंस वर्ल्ड के उद्घाटन पर लॉन्च किया गया।

इस फोन में 1.44 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले है और इसकी बैटरी 650 mAh की है। हालांकि, यह सिंगल सिम है, लेकिन इसमें एक बेसिक फीचर फोन के सभी फीचर्स हैं। इसमें टॉर्च, फोनबुक एफएम रेडियो और स्पीकर के साथ वाइब्रेशन मोड भी दिया गया है।

Leave a Reply