आरटीओ कर्मियों को मिलेगी खाकी वर्दी की अनुमति

भोपाल । आरटीओ के वरिष्ठ कर्मियों को भी अब खाकी वर्दी पहनने की अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद वे भी बगैर संकोच के वाहनों की चेकिंग कर सकेंगे। यहां बता दें कि शहर में वाहनों की चेकिंग अभियान में आरटीओ उड़दस्ते के साथ आरटीओ में काम करने वाले कर्मचारियों को भी लगा दिया जाता है। लेकिन, इनके पास खाकी वर्दी नहीं होने के कारण सड़क पर कर्मचारियों को देखकर भी वाहन चालक गाड़ियां नहीं रोकते। इसलिए कर्मचारियों को आए दिन चेकिंग अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नवंबर से ऐसा नहीं होगा। राज्य शासन के आदेश पर नवंबर तक भोपाल सहित प्रदेश के सभी आरटीओ के वरिष्ठ कर्मचारियों को खाकी वर्दी पहनने की अनुमति मिल सकती है।
नई व्यवस्था से खाकी वर्दी पहनकर आरटीओ कर्मचारी बिना संकोच वाहनों की चेकिंग कर सकेंगे। उड़नदस्तों में चेकिंग करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ व संभागीय परिवहन समिति के अध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने आरटीओ कर्मचारियों से कहा कि नवंबर में खाकी वर्दी पहनने की अनुमति मिल जाएगी।वित्त व सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कार्रवाई हो गई है। अब सिर्फ परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी होना है। कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर बनाए जाने के प्रस्ताव पर अमल करने का भी भरोसा परिवहन आयुक्त ने दिलाया है। परिवहन आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद आरटीओ कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड गई है।
