इंडियन ऑयल के बोर्ड ने दी रिफाइनरी लगाने को मंजूरी
चेन्नई । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के बोर्ड ने आईओसी की सहायक इकाई चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) को तमिलनाडु में 29,300 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की एक रिफाइनरी परियोजना लगाने को मंजूरी दे दी है। एक नया संयुक्त उपक्रम बनाया जाएगा, जिसमें आईओसी और सीपीसीएल में प्रत्येक की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्सेदारी वित्तीय, रणनीतिक व अन्य निवेशकों की होगी। तमिलनाडु के नागपट्टनम में 9 एमएमटीपीए क्षमता की रिफाइनरी परियोजना स्थापित की जाएगी और इसकी कुल नागत 29,361 करोड़ रुपए होगी। इसमें अत्याधुनिक पॉलीप्रोपलीन इकाई सहित रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल परिसर शामिल होगा। प्रक्रिया पैकेज को अंतिम रूप दे दिया गया है और परियोजना के लिए विस्तृत व्यावहारिकता रिपोर्ट (डीएफआर) का काम पूरा कर लिया गया है।