इंडियन मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T, ये है कीमत

नई दिल्ली : अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी (One Plus 6T) लॉन्च कर दिया है. नए फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 6 GB/ 128 GB मेमोरी, 8 GB/ 128 GB मेमोरी और 8 GB/ 256 GB मेमोरी के साथ उतारा है. फोन 1 नवंबर को रात 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट oneplus.in और अमेजन इंडिया पर मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं 3 नवंबर से यह वनप्लस स्टोर, रिलायंस डिजीटल और क्रोमा सेंटर पर मिलेगा.

तीन वेरिएंट के साथ आया वनप्लस 6टी
फोन के 6 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इसके दूसरे यानी 8 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 GB/ 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक, 6.41 इंच डिस्प्ले और 3,700 mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने कहा कि हम लगातार लोगों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाने के लिए खुद को चुनौती देते हैं. हम जो सही होता है वह करते हैं, चाहे जो भी करना हो.

क्वालकैम स्नैपड्रैग 845 प्रोसेसर
एंड्रायड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला वन प्लस 6 टी में क्वालकैम स्नैपड्रैग 845 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 GB के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB के साथ 128 और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में 16 MP और 20 MP का रियर कैमरा है. इसके अलावा इसमें 16 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, Wi-Fi, 4G VoLTE और GPS दिया गया है.

फोन में दिया गया है फिंगर स्कैनर
फोन के डिजाइन की बात करें तो इसका एम्ब्रेस्ड ग्लास डिजाइन दिया गया है. वन प्लस 6 T पहले लॉन्च किए गए वन प्लस 6 से लंबा है. फोन को लॉन्च करने से पहले ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज में दो रंग दिखाए गए थे-मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक. ड्युल कैमरे के साथ इसमें फिंगर स्कैनर दिया गया है. कंपनी ने इसे 'Screen Unlock' नाम दिया है. ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 3700mAh बैटरी के साथ डैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
 

Leave a Reply