इंडिया ओपन मुक्केबाजी में नये वजन वर्ग में उतरेंगी मैरी कॉम 

नई दिल्ली । असम के गुवाहाटी में 20 से 24 मई तक होने वाले इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 16 देशों से 200 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम इस टूर्नामेंट से 51 किग्रा भार वर्ग में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भारत के 35 पुरुष और 37 महिला मुक्केबाज भाग लेंगे। 70000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में लंदन ओलंपिक की कांस्यपदक विजेता मैरी कॉम पहली बार 51 किग्रा भार वर्ग में पंच आजमाएंगी। विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों को देखते हुए मैरी कॉम ने पिछले महीने एशियाई चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था। मैरी कॉम सहित छह भारतीयों ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था।
मैरी कॉम ने कहा, "51 किग्रा वर्ग के लिए मैं अच्छी तैयारी कर रही हूं. मैं इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं और विश्व चैंपियनशिप से पहले खुद को परखना चाहती हूं। मैरी कॉम के अलावा कई अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन को देखते हुए अपने-अपने भारवर्ग में बदलाव किया है। एशियाई चैंपियनशिप के 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण विजेता पूजा रानी इंडिया ओपन में 75 किग्रा में उतरेंगी। उनके अलावा एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौम भी पहली बार 57 किग्रा में उतरेंगी। टूर्नामेंट की सिल्वर मेडल विजेता सिमरनजीत कौर भी अब 64 किग्रा के बजाय 60 किग्रा में अपनी चुनौती पेश करेंगी। 

Leave a Reply