इंदौर आ रहे मजदूर को डंपर ने कुचला : मौत
इंदौर। देवास में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि इंदौर में रहकर मजदूरी करता था। कल अपने पैतृक गांव से वापस आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रेमसिंह पिता रतनसिंह निवासी मोहड़ा है। कल वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ में बाइक से इंदौर आ रहा था। वह यहां पर रहकर मजदूरी करता था। रास्ते में उसकी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी साइनाबाई घायल हो गई। वहीं बाइक पर बैठे हुए दो बच्चे विराज और प्रदीप बाल-बाल बच गए। उन्हें खरोच तक नहीं आई।