इंदौर शहर में दो सगे भाई-बहन सहित आधा दर्जन बच्चे लापता 

इंदौर। खजराना के दिलीप नगर के अंजुम की बेटी शमीम बी और बेटा फैजान काम का बोलकर घर से निकले मगर वापस लौटकर घर नहीं आए। भगतसिंह नगर से आशाबाई की बेटी सलोनी, तो अपनी मां को खाना देकर घर लौट रहा रेखा राठौर का बेटा रितिक राठौर भी लापता हो गया। वहीं आजाद गर के रवि नगर मूसाखेडी की कलाबाई ने बेटी रविना और आलोक नगर में रहने वाली सुनीता भाटी ने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई है। 

Leave a Reply