इन्दौर के दो हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज हुये 24 मरीज

इन्दौर । इन्दौर में कोरोना के उपचार के पश्चात स्वस्थ कर मरीजों को डिस्चार्ज करने का सिलसिला जारी है। आज इन्दौर के दो हॉस्पिटलों से 24 मरीजों को स्वस्थ्य कर डिस्चार्ज किया गया। इनमें अरविंदो हॉस्पिटल के 20 तथा एमआरटीबी हॉस्पिटल के 4 मरीज शामिल हैं। इन्दौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से आज चार मरीजों को डिस्चार्ज करने के अवसर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने डिस्चार्ज मरीजों को भावभीनी बिदाई दी और उन्होंने मरीजों के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.ज्योति बिंदल, एमआरटीबी अस्पताल के प्रभारी डॉ. सलिल भार्गव आदि उपस्थित थे।
एमआरटीबी से आज जिन मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया, उनमें बाल्दा कॉलोनी निवासी राजकुमार तथा देवकीबाई, बिचौली मर्दाना के दीपक कुंदन तथा खरगोन के जौहर अली शामिल हैं।

:: अरविंदो से डिस्चार्ज हुये 20 मरीज :: 
आरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुये नन्हीं जानवी ने भी, जो मात्र 11 साल की हैं, बड़ी मासूमियत से बताया कि, किस तरह उनकी देखभाल की गई, जिसके कारण वह आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट पा रही है।अरविंदो अस्पताल से आज करोना संक्रमित 20 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। ना केवल अस्पताल प्रबंधन बल्कि जिला प्रशासन एवं संपूर्ण शहर को इस बात की खुशी है कि, हर रोज़ करोना से संक्रमित हुए व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं।
अरविंदो से आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने शहरवासियों से अपील की कि, कुछ दिनों और संयम का परिचय देते हुए घर पर ही रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि बस कुछ समय की बात है, फिर आगे एक नई एवं स्वस्थ जिंदगी हमारा इंतजार कर रही है।अरविंदो अस्पताल से आज उज्जैन के भी दो मरीज डिस्चार्ज हुए इनमें शिल्पी गुप्ता एवं राजेश काकोरिया जी शामिल हैं। इनके साथ ही इन्दौर से रेशमा, अब्दुल खालिद, नंदकिशोर शर्मा, वंदना महाकाल, जमुना बाई ,दिलीप डाबी, प्रतीति पाटनी, ओम प्रकाश वर्मा, योगेश सोनी, रोशन रघुवंशी, प्रियंका कुंते, फारुख, मोहम्मद इमरान हुसैन ,गंगा कुमारी ,हबीबा बी, ईशा वाधवानी एवं सुशील परमार भी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

Leave a Reply