इन बाबाओं से रहें सावधान, भिक्षा मांगने के बहाने 11 जिलों में कर चुके ये वारदात

बाबा का वेश धरकर भिक्षा मांगने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को सीआईए गोहाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। राज्य स्तरीय गिरोह के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी से 11 जिलों में लूट की 32 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी बलेनो गाड़ी में सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते थे।
वे राहगीर को भिक्षा मांगने के बहाने रोकते थे और फिर नकदी छीन लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रेवाड़ी के गांव काहनोरा का रहने वाला कृष्ण नाथ और पानीपत के गांव टिटाना का रहने वाला सुरेंद्र नाथ व सिकंदर नाथ हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि 31 अगस्त को गांव माहरा निवासी ओमप्रकाश ने थाना बरोदा में लूटपाट की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि वह लकड़ी खरीदने और बेचने का काम करता है। वह अपनी मोपेड पर घर से गोहाना की तरफ आ रहा था। उसने बताया था कि उसके पास करीब 85 हजार रुपये थे, जब वह गोहाना-रोहतक हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप पहुंचा तो उसके सामने एक सफेद रंग की कार आकर रुकी थी।
कार से भगवा रंग के कपड़े पहने तीन युवक उतरे थे। उनमें से दो ने उसे पकड़ लिया था और एक ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए थे। बाद में कार में बैठकर भाग गए थे। बरोदा थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में मामले की जांच सीआईए गोहाना पुलिस को सौंपी गई थी। मंगलवार रात को सीआईए स्टाफ गोहाना प्रभारी जलजीत सिंह अपनी टीम के साथ गोहाना बाइपास पर थे।

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि तीन युवक बाबा के वेश में बलेनो गाड़ी लेकर लूटपाट का षड्यंत्र बना रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से बलेनो गाड़ी भी बरामद कर ली। आरेपियों ने अपनी पहचान कृष्ण नाथ, सुरेंद्र नाथ और सिकंदर नाथ के रूप में दी। सुरेंद्र नाथ गिरोह का सरगना है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

सिसाना के पास डेयरी संचालक से की थी 50 हजार की लूट  
18 फरवरी को रिटायर्ड वीएलडीए करतार सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। सिसाना के पास एक गाड़ी सवार बाबा और चालक ने उसे रोककर नाहरी गांव जाने के लिए रास्ता पूछा था। रास्ता बताने के बाद जब वह चलने लगा तो बाबा ने कहा कि वह दक्षिणा दे जाए।

उसने जेब से पैसे निकाल गड्डी में से 50 रुपए दे दिए। 50 रुपये के नोट को माथे से लगाकर बाबा बोला बच्चा इस राशि से प्रसाद खरीदकर गाय को खिला देना, लेकिन ऐसा करने से उसने मना कर दिया तो बाबा ने उसके हाथ से 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी छीन ली थी और भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों ने यह वारदात कुबूली है।

आरोपियों ने इन प्रमुख वारदातों को कुबूला
पानीपत में की नौ वारदातें

    पानीपत बाइपास पर तीन माह पहले ट्रैक्टर चालक से 5000 रुपये लूटे।
    मतलौड़ा के पास बाइक सवार से 5500 रुपये लूटे।
    मतलौड़ा के पास स्कूटी सवार से 7500 रुपये लूटे।
    पानीपत बाइपास पर नहर के पास कैंटर चालक से 6500 रुपये लूटे।
    पानीपत शहर में बाइक सवार से 3500 रुपये लूटे।
    पानीपत-सनौली बाईपास पर टूल वाले से 4000 रुपये लूटे।
    पानीपत बाइपास पर सिवाह गांव के पास बाइक सवार से 5500 रुपये लूटे।
    पानीपत इसराना रोड पुलिस पर बाइक सवार से 5500 रुपये लूटे।
    इसराना के पास बाइक वाले से 6000 रुपये लूटे।

रोहतक में की सात वारदातें  

    रोहतक जींद बाइपास पर बाइक वाले से 5500 रुपये लूटे।
    कंसाला के पास साइकिल सवार से 14000 रुपये लूटे।
    करोंथा माइनर के पास बाइक सवार से 3700 रुपये लूटे।
    रोहतक दिल्ली बाइपास पर ट्रक चालक से 8000 रुपये लूटे।
    सुनारिया गांव के पास से बाइक सवार से 13000 रुपये लूटे।
    सांपला के पास टेंपो वाले से 13000 रुपये लूटे।
    सांपला के पास बाइक सवार से 7000 रुपये लूटे।

जींद में चार वारदातें  

    गांव बूढ़ाखेड़ा के पास बाइक सवार से 10000 रुपये लूटे।
    पिंडारा गांव के पास बाइक सवार से 7000 रुपये लूटे।
    जींद कैथल रोड बाइपास पर बाइक सवार से 20000 रुपये लूटे।
    सफीदों असंध रोड पर साइकिल सवार से 20000 रुपये लूटे।

करनाल में कीं ये वारदातें  

    घरौंडा के पास जीटी रोड पर बाइक सवार से 23000 रुपये लूटे।
    नीलोखेड़ी में डांड रोड पर बाइक सवार से 7000 रुपये लूटे।
    करनाल निसिंग रोड पर बाइक सवार से 3000 रुपये लूटे।
    असंध बाइपास पर कार सवार से 25000 रुपये लूटे।

कुरुक्षेत्र में कीं ये वारदात  

    शाहबाद-अंबाला रोड पर टेंपो चालक से 11500 रुपये लूटे।
    कुरुक्षेत्र शाहबाद रोड से कार सवार 7000 रुपये लूटे।

इन जिला क्षेत्रों में भी की लूट

    झज्जर से बेरी रोड पर पैदल राहगीर से 4800 रुपये लूटे।
    झज्जर बाइपास पर खच्चर रेहड़ी वाले से 5000 रुपये लूटे।
    रेवाड़ी में बाइपास पर बाइक सवार से 7000 रुपये लूटे।
    हांसी मैन रोड पर साइकिल सवार से 8000 रुपये लूटे।
    हिसार बाइपास पर बाइक सवार से 9000 रुपये लूटे।
    कैथल मैन रोड पर बाइक सवार से 9000 रुपये लूटे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम  
आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे बाबा के वेश में सड़क पर रास्ता पूछने के बहाने वाहनों को रोकते थे। रास्ता पूछने के बाद भिक्षा देने को कहते थे, जब व्यक्ति भिक्षा देने के लिए पैसे निकलता तो उसे दबोच कर उससे नकदी छीन लेते थे।

अन्य वारदातों का भी लगाया जाएगा पता
बाबा के वेश में लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को काबू किया है। उसने लूटपाट की 32 वारदातें सुलझी हैं। आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है।  -उदय सिंह मीणा, एएसपी गोहाना।

 

Leave a Reply