इस अभिनेत्री को 12वीं की परीक्षा में मिले इतने नंबर, इस सब्जेक्ट में रही पीछे
सैराट में शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली रिंकू राजगुरु पढ़ाई में भी कम नहीं हैं. पहली फिल्म के बाद 'आर्ची' नाम से मशहूर हुईं रिंकू राजगुरु 12वीं में 82% से पास हुई हैं. उनके सबसे ज्यादा नंबर ज्योग्राफी में आए हैं. रिंकू के इंग्लिश में 54, मराठी में 86, पॉलिटिकल साइंस में 83, इकोनॉमिक्स में 77 और एन्वायरमेंट एजुकेशन में 49 नंबर आए हैं. सैराट फिल्म से स्टारडम मिलने के बाद रिंकू ने काम के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया. रिंकू ने दसवीं में 66.40% पाए थे.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट HSC Class 12th/ Maharashtra HSC Result 2019 या Maharashtra 12th Result 2019 का रिजल्ट 28 मई को जारी किया. 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या इस बार 14,21,936 थी. इसमें से 85.88% छात्र पास रहे. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 90.25% रहा, वहीं लड़कों का 82.40% रहा. सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला कोंकण रहा. कोंकण का पास प्रतिशत 93.30% रहा. वहीं इस साल पुणे जिला का पास प्रतिशत 87.80% रहा.
नागपुर जिला का स्कोर सबसे खराब रहा. 82.81% के साथ नागपुर जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. वहीं कोंकण जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. 93.30% के साथ कोंकण सबसे पहले स्थान पर रहा. वहीं पुणे जिला का पास प्रतिशत 87.80 फीसदी रहा.महाराष्ट्र बोर्ड हर साल 12वीं के नतीजे मई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित करता आया है. महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च, 2019 में कराया था.
पिछले साल का रिजल्ट
2018 में 12वीं बोर्ड (एचएससी) परीक्षा में पिछले साल 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.36% और लड़कों का पास प्रतिशत 85.23% रहा था. साइंस स्ट्रीम से 95.85%, कॉमर्स से 89.50% और आर्ट्स से 78.93% स्टूडेंट्स पास हुए थे.