ईरान का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 क्रू सदस्यों के मरने की आशंका
तेहरान । ईरान का एक बोइंग हवाई जहाज वहां की राजधानी तेहरान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 10 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफऱकादेह ने कहा, ‘विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’ एक समाचार एजेंसी ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया।