उत्तरकाशी में बड़ा बस हादसा, मध्य प्रदेश के 20 लोगों की मौत, कई लोग घायल
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई में गिर गई. हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई. सभी यात्री मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी नालूपानी के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बस गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 19 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
हादसे में घायल सात लोगों को इलाज के लिए चिन्यालीसैंण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. तीनों के भागीरथी नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है.
-गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद इंदौर मध्य प्रदेश के 57 यात्रियों का दल दो बसों में सवार होकर वापस लौट रहे थे.
-दोनों बसे आगे पीछे चल रही थी, तभी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
-खाई के काफी गहरी होने की वजह से राहत और बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
-बचाव दल के अधिकांश सदस्य नदी के दूसरे छोर से घटनास्थल पर पहुंचे.
-रस्सियों के सहारे घायलों को नदी पार कर दूसरे किनारे लाया गया.
-बाद में शवों को भी इस तरीके से बाहर निकाला गया.
-आईटीबीपी, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के दल देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे.
-उत्तरकाशी हादसे के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी, उत्तरकाशी का हेल्पलाइन नम्बर 09411112976, एसपी उत्तरकाशी का मोबाइल नम्बर 09411112737
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों के लिए 1 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है.
उत्तरकाशी बस हादसे में घायलों के नाम
1. जितेंद्र (27 वर्ष) पुत्र अंबा राम, बिम्बुआ किड़ा, इंदौर
2. भागीरथ (75 वर्ष) पुत्र भीमा, ग्राम पेतबा, जयपाल पुर इंदौर
3. श्रीमती संजू देवी (52 वर्ष) पत्नी भर्व सिंह राठौर, धार, इंदौर
4. लक्ष्मी देवी (45 वर्ष) पत्नी राम चंद्र, बितरणी, इंदौर
5. बाल राम (24 वर्ष) पुत्र सेवा राम, देदया, दिवलपुर, इंदौर
6. कुमारी भावना (17 साल) पुत्री सत्यानारायण, बेटमा, इंदौर
7. सीताबाई चौहान (65 वर्ष) पत्नी सेवा राम देदया, इंदौर
हादसे पर मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर शोक जताया है.