उत्‍तराखंड में बर्फबारी से ठिठुरेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तराखण्ड के कई इलाकों में हुई भारी बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है। धीरे-धीरे गलन बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अब कंपकंपाती ठंड शुरू हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में देखने को मिलेगा। प्रदेश के पश्चिमी इलाके के जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच जा रहा है। 31 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान के मुताबिक, यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा। खास बात यह है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, बांदा और सोनभद्र में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इन जिलों के साथ-साथ बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती और गोरखपुर में घने कोहरे की संभावना जताई गई है।
  30 दिसम्बर की आधी रात से प्रदेश के कुछ और जिले शीतलहर की चपेट में आ जायेंगे। 31 दिसम्बर से कई जिलों में भीषण शीतलहर शुरू हो जाएगी। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वे हैं- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, बांदा, सोनभद्र, हापुड़, बुलंदशहर, हाथरस, जालौन, हमीरपुर और झांसी। इन सभी जिलों के निवासियों को सावधान रहने की नसीहत दी गई है। पश्चिमी यूपी के साथ तराई के जिलों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिलेगी। राहत इस बात को लेकर रहेगी कि दोपहर होते-होते कोहरे की परत छंट जाएगी और धूप के दर्शन हो सकेंगे। फिर भी धूप के बावजूद भी दिन में गलन बनी रहेगी। पिछले दो हफ्तों से जो राहत मिलती आ रही है अब उसके खत्म होने की आशंका गहरा गयी है।

Leave a Reply