एक्ट्रेस ने श्रीकुमार मेनन के खिलाफ पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
मुंबई। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एक्ट्रेस मंजू वॉरियर ने अपनी ही फिल्म के निर्देशक और जानेमाने फिल्ममेकर वी ए श्रीकुमार मेनन के खिलाफ केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा के पास शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मंजू और मेनन फिल्म "ओडियान" में साथ काम कर चुके हैं, जिसका निर्देशन मेनन ने किया था। लेकिन मंजू ने आरोप लगाया है कि फिल्ममेकर श्रीकुमार मेनन उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीकुमार मेनन सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए उन्हें बदनाम करने का एक पूरा अभियान चला रहे हैं और उनके दोस्तों को धमकी दे रहे हैं। वहीं, मंजू ने मेनन से खुद को जान का खतरा भी बताया है। इस दौरान बताया जा रहा है कि वह सीधे डीजीपी ऑफिस में गईं और वहां अपनी हाथ से लिखी कंप्लेंट उन्होंने फाइल की है। जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फाउंडेशन "मंजू वॉरियर फाउंडेशन" के लेटर पैड और उनके साइन किए हुए ब्लैंक चैकों का भी श्रीकुमार मेनन गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में कुछ डिजिटल सबूत भी दिए हैं। बताया जाता है कि मंजू और श्रीकुमार कई विज्ञापनों में साथ काम कर चुके हैं। मेनन ने उनको कल्याण ज्वेलरी के कई विज्ञापनों में डायरेक्ट किया है। इसके बाद वह, उनकी फिल्म "ओडियन" में भी नजर आ चुकी हैं। जो पिछले साल 14 दिसंबर को रिलीज हुई थी। हालांकि यह मेनन की पहली फीचर फिल्म थी। इसके लिए मेनन ने जमकर प्रमोशन किया था। हालांकि बाद में जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो श्रीकुमार मेनन ने इसका ढीकरा मंजू के सिर फोड़ दिया था। इस दौरान मेनन ने कहा था कि मंजू का मार्केट बेस नहीं है और उसे यह रोल उसके पुराने जन्मों के अच्छे कर्मों के चलते मिला था।