एक दुल्हन के दो दूल्हे और अब लगा रहे न्याय की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला

फिल्मी स्टाइल में एक युवती दो युवकों से अलग-अलग शादी रचाकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। अब दोनों पति लुटेरी दुल्हन को तलाश रहे हैं। शिवकटरा में किराए के मकान में रहने वाली दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका है। आखिरकार परेशान होकर दोनों पतियों ने एक साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
कार चालक हरजेंदर नगर निवासी दीपू ने बताया कि आते-जाते उसकी दोस्ती शिवकटरा की युवती से हुई थी। दोनों ने प्रेमविवाह के बाद 20 अगस्त 2017 को कोर्ट में शादी की थी। शादी के एक माह के भीतर युवती 50 हजार रुपए और पांच लाख के जेवर लेकर फरार हो गई। तब से वह घर नहीं गया है।
इसी तरह से महाराजपुर के करबिगवां निवासी कुलदीप चौहान ने बताया कि उसने भी शिवकटरा की युवती से 23 अप्रैल 2018 में शादी की थी। सात दिन बाद ही वह 80 हजार रुपए और चार लाख ज्वैलरी समेत अन्य सामान लेकर गायब हो गई।
 

Leave a Reply