एक मार्च से शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022

जयपुर। एक मार्च से स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की शुरुआत होगी। नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। बीते स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को 36वां स्थान मिला, इस बार जयपुर को सर्वेक्षण में बेहतर पायदान पर लाने के लिए दोनों महापौर विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दे रहे हैं तो वहीं खुद भी जमीनी हकीकत जानने के लिए फील्ड में लोगों से रूबरू हो रहे हैं। 
हालांकि सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि राजधानी में स्वच्छता बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है, जगह—जगह गंदगी के ढेर और समय से सफाई नहीं होने, हूपर नहीं आने की शिकायतें आए दिन देखने को मिल रही हंै। जानकारी के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए कुल अंक 7 हजार 500 तय किए गए हैं। जिसमें 3 हजार नम्बर सर्विस लेवल प्रोगेस के, 2250 नम्बर सर्टिफिकेशन के तथा 2250 नम्बर सिटीजन वाईस के तय किए हैं। इसके साथ ही वार्ड वाईज अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति एवं निर्धारित गणवेश की जांच, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा डिपो का नियमित और समयबद्ध उठाव, मिट्टी मलबा, गंदगी की तत्काल सफाई, गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कैंरिग चार्ज लगाने सहित विभिन्न कार्य करवाने हैं। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारी एवं निगम कार्मिकों को स्वच्छता एप डाउनलोड करवाकर आमजन से फीडबैक भी दिलवाना है।

Leave a Reply