एक लाख का इनामी नक्सली पुणे से गिरफ्तार, एसपी बलिहार हत्याकांड में था शामिल

झारखंड के पाकुड़ जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार हत्याकांड में शामिल एक लाख रुपये के इनामी सक्रिय नक्सली काे महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नक्सली देश में प्रतिबंधित, कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दस्ते का सक्रिय सदस्य है। नक्सली मूल रूप से लखनपुर का रहने वाला है जो क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों को अंजाम देकर वहां से भाग गया था।
पुलीस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
दुमका के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एसपी बलिहार की हत्या में शामिल हार्डकोर नक्सली जिसपर एक लाख रुपये का इनाम है वह पुलिस से बचकर महाराष्ट्र के पुणे में छिपा है। नक्सली का नाम आकाश मुर्मु उर्फ आकाश हांसदा है जो दुमका जिले में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाध्यक्ष साइबर श्रीराम समद,काठीकुंड के पुलिस निरीक्षक वकार हुसैन और अवल निरीक्षक लखविंदर सिंह चहल के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई। इस टीम ने जाकर पुणे में छापा मारा और आकाश के गिफ्तार कर दुमका ले आई जहां  उसे जेल भेज दिया गया है।
पहली बार ससुराल में नक्सलियों से मिला था तभी हुआ शामिल
एसपी रमेश ने बताया कि रामगढ़ के लखनपुर का रहने वाला आकाश 2013 में काठीकुंड क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल गया था। जहां वह पहली बार हथियारबंद नक्सली दस्ते से मिला जिन्होंने उसे कई तरह के लालच दिए। उनकी बातों में आकर वह भी उनके संगठन में शामिल हो गया था। एसपी ने बताया कि पकड़े गए नक्सली आकाश पर एसपी बलिहार समेत छ: पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल होना का मामला दर्ज है। साथ ही उसपर लाेकसभा चुनाव के दौरान 25 अप्रैल 2014 को पुलिस सहित आठ मतदान कर्मियों की हत्या और पांच नक्सली वारदातों में शामिल होने का केस भी दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उन्हें आकाश की लंबे समय से तलाश थी।

 

Leave a Reply