एक साल में तीन ट्रांसफर, हताश SI ने खुद को गोली मारी, DSP पर FIR के लिए आवेदन

गया.परैया थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर ठाकुर की खुदकुशी ने एक बार फिर से टिकारी डीएसपी के रवैए की पोल खोली है। मृत एसआई के पुत्र अभिषेक कुमार, भाई शिवशंकर ठाकुर, टिंकू कुमार के अलावा बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन, गया के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने एएसआई की खुदकुशी का एकमात्र कारण टिकारी डीएसपी के रवैए को ठहराया है।

 

 

एक ओर पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी इस घटना का कारण पारिवारिक टेंशन बता रहे, तो परिवार के लोग टिकारी डीएसपी मनीष कुमार को। क्या इस बार ऐसे संवेदनशील मसले पर मगध प्रक्षेत्र डीआईजी, एसएसपी गंभीर होंगे या नहीं, यह तो आनेवाला समय ही तय कर पाएगा। परिजनों के मुताबिक लड़का देखने के बाद शादी को फाइनल करने के लिए छुट्टी मांगी जा रही थी। लेकिन आवेदन हटा दे रहे थे। शादी से संबंधी गुहार लगाई तो गाली तक दी गई। एक साल में तीन बार आंती, अलीगंज, परैया थाना ट्रांसफर किया गया। सत्यप्रकाश ठाकुर का कहना था, गौरीशंकर ठाकुर फोन पर सारी स्थिति के बारे में बताते थे। लेकिन शादी को लेकर छुट्टी नहीं मिलने और टिकारी डीएसपी के टार्चर से वे असहज हो गए। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

बेटी की शादी तय करने को दारोगा को नहीं दी जा रही थी छुट्टी, मांगने पर डीएसपी देते थे गाली

 

 

मृतक के बेटे अभिषेक कुमार का कहना है कि मेरी बड़ी बहन की शादी करनी थी जिसके लिए पिताजी को लड़का देखने जाने के लिए समय नहीं मिल रहा था। मेरे पिताजी करीब 1 साल से छुट्टी पर नहीं आए थे। कभी-कभी एक आध दिन के लिए घर पर आते जाते थे तो यह कहते हुए वापस लौट जाते थे कि छुट्टी नहीं है। होली के बाद जब हमारी मां पिताजी से बहन की शादी के लिए लड़का देखने के लिए जाने को बोली तो पिताजी झल्लाते हुए बोले-डीएसपी छुट्टी नहीं देता है और बोलती रहती हो कि लड़का देखने जाइए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि डीएसपी साहब के द्वारा छुट्टी नहीं दिए जाने व उनके द्वारा प्रताड़ित करने के कारण ही मेरे पिताजी के साथ ऐसी घटना घटी है। पिताजी की मृत्यु में टिकारी डीएसपी साहब का हाथ होने के जुर्म में उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

 

बेटे ने कहा- हमारे परिवार में किसी प्रकार का कोई कलह ही नहीं है

 

परिजनों का कहना है कि टिकारी डीएसपी के खिलाफ हर हाल में प्राथमिकी दर्ज हो। एफआईआर के लिए आवेदन की कॉपी देखते ही सिटी एसपी डांट लगाए। आवेदन बदलने को मजबूर किया जा रहा है। पुत्र अभिषेक ने बताया कि पुलिस इस घटना को पारिवारिक कारण बता रही है, जबकि हमारे परिवार में किसी प्रकार का कलह ही नहीं है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। तीसरी की शादी करनी है। हालांकि पुलिस को घटना का पता तब चला जब परैया थानाध्यक्ष के फोन को रिसीव नहीं किए।

 

परिजन पहुंचे नहीं, सिटी एसपी ने कह बता दिया पारिवारिक कलह

 

एसआई के परिजनों के पहुंचने से पहले ही सिटी एसपी, एएसपी खुदकुशी को पारिवारिक कलह बताकर पल्ला झाड़ रहे थे। छुट्टी के मामले से इनकार किया जा रहा था। पुत्र समेत कई परिजन थाना को पहुंचे तो मामला उल्टा था। पुलिस अधिकारी दबाव बनाकर टिकारी डीएसपी के खिलाफ एफआईआर करने से रोकने की मंशा में जुटे थे। सिटी एसपी गौरव मंगल तथा एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि पारिवारिक कलह के कारण एएसआई ने खुद को गोली मार ली। 

 

बुधवार को एसएसपी ऑफिस भी पहुंचे थे, वे छुट्टी में थीं

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत पैतृक गांव हरिदासपुर से परिजन रात में पहुंचे थे। परिजनों के मुताबिक दो बेटियों की शादी करने के बाद तीसरी बेटी की शादी संबंधी काम के लिए छुट्टी मांग रहे थे। इसी क्रम में वे बुधवार को एसएसपी कार्यालय गए थे, जहां उनके अवकाश में रहने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी थी। एसआई की सेवा को छह साल बचे थे। वर्ष 2023 में रिटायर होना था। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत हरिदासपुर के रहने वाले एसआई गौरीशंकर ठाकुर करीब चार माह से परैया थाना में पदस्थापित किए गए थे। तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक करके लौटने के बाद एसआई अपने सहकर्मियों को तैयार होने की बात कहकर कमरे में चले गए थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह के तकरीबन नौ बजे सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

 

 

 

तेल मालिश न करने पर डीएसपी ने होमगार्ड जवान को बैट से पीटा था

पुलिस मेन्स एसोसिएशन ने कहा-परिजनों की मांग के साथ हैं, पहले भी डीएसपी का रिकार्ड खराब रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर टिकारी डीएसपी के रवैए को जिम्मेदार ठहराया है। इन्होंने कहा है कि पूर्व में भी कई दफा डीएसपी के व्यवहार को लेकर मामले आ चुके हैं। बीते माह ही टिकारी से एक हवलदार समेत छह जवान इसी रवैए के कारण अपने हथियार लेकर पुलिस लाईन लौट गए थे। इससे पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने कहा है कि परिवार के लोग डीएसपी मनीष कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और इसके लिए एसोसिएशन उनके साथ पूरी तरह से खड़ा है। बताया कि उन्होंने परिवार वालों से मिलकर भी पूरी जानकारी ली है। वैसे बता दें कि तेल मालिश नहीं करने पर टिकारी डीएसपी ने होमगार्ड के एक जवान को बैट से पीटा था और अभद्र व्यवहार किया था। दस होमगार्ड जवान एसएसपी के पास पहुंचे थे।

Leave a Reply