एमसीडी चुनावों के लिये 9 अप्रैल को दिल्ली में प्रचार करेंगे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगले महीने दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों की तैयारी में लग चुके हैं. इस क्रम में वो अप्रैल में एख ही दिन दिल्ली में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
पार्टी के मुताबिक नीतीश दिल्ली में 9 अप्रैल को होंगे जहां वो एमसीडी चुनाव की रैली को संबोधित करेंगे. जदयू ने अगले महीने दिल्ली में होने वाले इन चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है.
दिल्ली जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा के मुताबिक नीतीश प्रचार अभियान के लिए 9 अप्रैल को दिल्ली आयेंगे और दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की एक रैली उत्तरी हिस्से में होगी जबकि दूसरी दक्षिणी दिल्ली में. दिल्ली नगर निगम के लिये होने वाले इस चुनाव में जेडीयू पूरे दमखम के साथ उतर रही है.